रोडवेज बस पुलिया तोड़कर नहर पर लटकी, बड़ा हादसा टला; 30 यात्री सुरक्षित, चालक फरार, पुलिस ने जांच शुरू की
R.खबर ब्यूरो। बूंदी डिपो की रोडवेज बस जयपुर की ओर आ रही थी। जीघाड़ थाना क्षेत्र के धुंआ रोड पर बीसलपुर बांध की नहर पर बनी छोटी पुलिया से गुजरते समय अचानक बस अनियंत्रित हो गई। बस पुलिया का डिवाइडर तोड़ते हुए नहर की ओर झूल गई और आधी लटक गई। गनीमत रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
बस में उस समय करीब 30 यात्री सवार थे। अचानक जोरदार झटका लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं चिल्लाने लगीं और बच्चे रोने लगे। देखते ही देखते बस नहर में गिरते-गिरते रुक गई और बड़ा हादसा टल गया।
हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। स्थानीय पुलिस भी तुरंत पहुंच गई और स्थिति को संभाला। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस तेज रफ्तार और अनियंत्रण के कारण पुलिया से टकरा गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं परिचालक ने तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनका किराया वापस लौटा दिया। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में सभी यात्रियों को अन्य वाहनों की मदद से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

