रोडवेज बस टकराई ट्रक से, उड़ गए परखच्चे, मच गई चीख पुकार, महिला की मौत
झालावाड़ में रात में एक रोडवेज बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई और 12 यात्री गंंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। रोडवेज बस झालावाड़ डिपो से करीब 20 यात्रियों को लेकर खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुई थी। जमुनिया के पास बस चालक ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से रोडवेज की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घायल ड्राइवर ने बताया कि इस दौरान बस का ब्रेक भी फेल हो गया, जिससे बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के केबिन और कंडक्टर साइड पर बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और आसपास अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और एंबुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में सुकेत निवासी संतोष बाई की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज झालावाड़ जिला अस्पताल में जारी है।
रोडवेज बस टकराई ट्रक से, उड़ गए परखच्चे, मच गई चीख पुकार, महिला की मौत
