बीकानेर: रोडवेज बस में बिना टिकट मिली सवारियां, लगाया दस गुना जुर्माना लगाया
बीकानेर। रोडवेज बसों की नियमित चेकिंग के लिए बीकानेर आगार प्रबंधन की ओर से गठित लाइंग टीम ने बुधवार को दो बसों को रुकवाया। उनकी चेकिंग की, जिसमें चार सवारियां बिना टिकट मिले। इस पर सवारियों से दस गुना जुर्माना वसूल किया गया। बीकानेर से शेखसर जाने वाली बस को कालवास के पास चेक किया। चेकिंग के दौरान बस में 86 सवारियां थीं, जिसमें से दो सवारियां बिना टिकट मिलीं। यात्री मालाराम व मानक नाथवाणा से कालवास जा रहे थे। नाथवाणा से कालवास का किराया 15 रुपए है। दोनों के पास टिकट नहीं होने पर टिकट का दस गुना 150-150 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार बीकानेर से पांचू जाने वाली बस को जेगला के पास चेक किया गया। बस में 34 सवारियां थीं, जिसमें से दो कानाराम व रामनिवास देशनोक से पांचू जा रहे थे। देशनोक से पांचू का किराया 45 रुपए है। बिना टिकट पाए जाने पर दोनों यात्रियों से दस-दस गुना 450-450 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। दोनों बसों के परिचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।