खाजूवाला से इस रूट की रोडवेज बस सेवा बंद, यात्री परेशान


rkhabarrkhabar

खाजूवाला से इस रूट की रोडवेज बस सेवा बंद, यात्री परेशान
खाजूवाला। खाजूवाला से सादुलशहर जाने वाली रोडवेज बस सेवा को एक सप्ताह पहले बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बस सेवा को बंद करने से उन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो रोज़ाना शहर में कामकाज या अन्य कारणों से यात्रा करते थे। अनूपगढ़ डिपो की यह बस सादुलशहर से सुबह 5.15 बजे रवाना होकर खाजूवाला आती थी। यह बस 7.45 बजे मुकलावा व करीब 8.15 बजे रायसिंहनगर पहुंचती थी। यह बस खाजूवाला से सुबह 11.15 बजे चलकर रावला, घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, कैंचियां से शाम को पहुंचती थी। इस बस में मुख्य रूप से युवा, विद्यार्थी और ग्रामीण यात्रा करते थे।

ग्रामीणों के अनुसार इस बस सेवा से नियमित रूप से सुबह जल्दी शहर जाने वाले लोगों, विद्यार्थियों व दैनिक कामगारों को सहूलियत मिलती थी। अब बस बंद होने से उन्हें मजबूरन निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इस बस में पर्याप्त यात्री भार होने के बावजूद अचानक बंद कर देने के निर्णय से ग्रामीणों ने रोष जताया है। वही पंजाब से आने वाली सवारियों के लिए यह बस सेवा बड़ी सुगम थी। ग्रामीणों ने बस सेवा फिर से शुरू करने की मांग की है।