खुशखबरी: इस जगह के लिए शुरू होगी रोडवेज बस सेवा, महिलाओं को मिलेगी इतने फीसदी छूट
बीकानेर। रोडवेज ने बीकानेर से खाटूश्याम जाने के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह बस सेवा 3 मार्च 2025 से प्रारंभ होगी। इसमें महिला यात्रियों को किराए में 50% की विशेष छूट दी जाएगी। राजस्थान में खाटूश्याम के भक्तों की आस्था का विशेष महत्व है। फाल्गुन माह में लगने वाले मेले के दौरान हर साल हजारों श्रद्धालु श्री श्याम बाबा के दर्शन के लिए खाटूश्याम जाते हैं। बीकानेर से सीधी बस सेवा न होने के कारण भक्तों सफर में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को दूर करने के लिए बीकानेर आगार रोडवेज प्रशासन ने बीकानेर से खाटूश्याम तक सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि यह बस डूंगरगढ़, बीदासर, सालासर, सुजानगढ़, सीकर, मंडा मोड़ होते हुए खाटूश्याम पहुंचेगी। इससे न केवल श्याम भक्तों को लाभ मिलेगा, बल्कि इस मार्ग पर यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों के लिए भी यह सेवा सुविधाजनक साबित होगी।
बीकानेर से यह बस सुबह 5:30 बजे रवाना होगी, जो खाटूश्यामजी दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह बस खाटूश्यामजी से दोपहर 2:30 बजे बीकानेर के लिए रवाना होगी, जो बीकानेर रात करीब नौ बजे पहुंच जाएगी। बस बीकानेर से डूंगरगढ़, बीदासर, सालासर, सीकर, मंडा मोड़ होते हुए खाटूश्यामजी तक जाएगी। खासकर सालासर बालाजी और सुजानगढ़ क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह सेवा बहुत लाभकारी होगी।