rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

-खाजूवाला से प्रतिदिन सीकर के लिए चलेगी रोडवेज

खाजूवाला, राजस्थान रोडवेज सीकर डिपो की बस का खाजूवाला पहुंचने पर स्वागत किया गया तथा चालक और परिचालक को माला डाली एवं बस को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।

क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से मांग थी कि सीकर से खाजूवाला के लिए बस चलनी चाहिए क्योंकि खाजूवाला, पूगल, दंतौर तथा आस-पास क्षेत्र के सैंकड़ों बच्चे सीकर में पढाई करते हैं। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिती परीक्षाओं की तैयारी के लिए सैंकड़ों बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी लेकिन अब सीकर के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से अभिभावकों को भी राहत मिलेगी क्योंकि पहले बच्चांे को छोड़ने और लेने के लिए सीकर जाना पड़ता था। वर्तमान में सीधी बस सेवा राजस्थान रोडवेज सीकर डिपो की शुरू होने से आमजन को भी काफी लाभ होगा। शुक्रवार को सीकर से चलकर राजस्थान रोडवेज बस के खाजूवाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

सीमा सुरक्षा बल 114 वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, पंचायत समिति डारेक्टर दलीप जलंधरा, समाज सेवी मोहित सोनी ने चालक कुरड़ाराम और परिचालक विजेन्द्रसिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। शाॅल ओढ़ा कर सम्मान करते हुए मुंह मीठा करवाया तथा बस को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। राजस्थान रोडवेज सीकर डिपो मुख्य प्रबंधक मुनकेश लाम्बा ने बताया कि सीकर डिपो की इस बस का प्रतिदिन एक फेरा खाजूवाला के लिए रहेगा।

यह बस प्रतिदिन सीकर से रवाना होकर खाजूवाला पहुंचेगी तथा दोपहर बाद खाजूवाला से रवाना होकर सीकर पहुंचेगी। प्रातः 4ः30 बजे सीकर से यह बस रवाना होकर लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर लगभग 9 बजे केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर पहुंचेगी तथा सुबह 9ः30 बजे खाजूवाला के लिए संचालित होगी। दोपहर 12ः30 बजे खाजूवाला पहुंचने के बाद दोपहर 1ः15 बजे खाजूवाला से रवाना होकर बीकानेर होते हुए श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर सायंकाल पहुंचेगी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल 114वीं वाहिनी के डीसी अजयवीरसिंह ने कहा कि आमजन के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सीकर और झुझनू जाने के लिए राजस्थान रोडवेज बस की सुखद यात्रा मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर डिपो को खाजूवाला से दिल्ली, जयपुर तथा अन्य शहरों के लिए वातानुकुलित बसों का संचालना करना चाहिए जिससे भयंकर गर्मी से यात्रियों को राहत मिल सके। सुभाष बिश्नोई द्वारा समस्त प्रकार की व्यवस्थाऐं की गई।