बीकानेर: इसी महीने शुरू हो सकेगा इस आरओबी निर्माण कार्य, टेंडर को मिल गई मंजूरी
बीकानेर। लालगढ़ आरओबी निर्माण के लिए डिप्टी सीएम दिया कुमारी के यहां अटकी फाइल को मंजूरी मिल गई है। अब इसी महीने के अंत तक वापस काम शुरू हो जाएगा। अब बीकानेर आरएसआरडीसी को वर्कआर्डर जारी कर काम शुरू कराना है। डेढ़ साल से ज्यादा समय से इसका काम बंद था। दरअसल 83 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण होना था। 830 मीटर लंबे आरओबी के निर्माण में अभी भी करीब 300 मीटर काम बाकी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की स्वीकृति पर 2017 के आसपास ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ था। ये वो रास्ता है जहां पूगल और खाजूवाला से आने वाले वाहन मंडी तक आते हैं या जोधुपर-जयपुर बाईपास और श्रीगंगानगर रोड की तरह वाहनों को जाने में आसानी होती थी। 2020 दिसंबर तक इसे पूरा करना था लेकिन कोरोना के कारण कुछ समय तक काम बंद रहा। 2023 की शुरूआत में एक जमीन विवाद के कारण इस पर न्यायालय से रोक लग गई थी। 3 महीने पहले न्यायालय से भी रोक हट गई क्योंकि संबंधित जमीन का मामला यूआईटी और आरएसआरडीसी ने मिलकर निबटा लिया। मगर 3 महीने से टेंडर एप्रूवल की फाइल मंत्री के यहां अटकी थी। फरवरी में 29 करोड़ का टेंडर हुआ था। अगस्त तक काम शुरू नहीं हुआ तो टेंडर टाइमबार्ड होने वाला था इसलिए उसका पहले एक महीने का कार्यकाल बढ़ाया गया मगर तब तक न्यायालय से रोक नहीं हटी थी। जब रोक हटी तो विस्तार का भी समय पूरा हो गया। इसी कारण से एप्रूवल के लिए मंत्री की मंजूरी चाहिए थी। आखिरकार अब जाकर मंत्री ने एप्रूवल दे दी है। अब इस महीने के अंत तक काम शुरू होने की पूरी संभावना है।