











राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के गैंग का पर्दाफाश, शादी का झांसा देकर ठगे 2.50 लाख रुपये
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस ने शादी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग में शामिल एक महिला लुटेरी दुल्हन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह ने अब तक कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातें अंजाम दी थीं।
2.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया:-
कोतवाली थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और थानाधिकारी रामतप विश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई की। इस दौरान मुख्य आरोपी महिला कविता सहित जावेद अली, किरण, हरिसम उर्फ हरि और अजमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने मिलकर शादी कराने का झांसा देकर पीड़ित से 2.50 लाख रुपये हड़प लिए थे।
शिकायत से खुला गिरोह का राज:-
मामला तब सामने आया जब नागौर निवासी शांतिलाल दर्जी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि एक महिला और उसके साथियों ने उसके बेटे की शादी कराने का भरोसा दिलाया और 2.50 लाख रुपये ले लिए। बाद में सभी आरोपी फरार हो गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और गिरोह को धर दबोचा। जांच में सामने आया कि यह गैंग लंबे समय से इस तरह की ठगी कर रहा था।
लुटेरी दुल्हन कविता पर पुलिस की निगाहें:-
गिरफ्तार आरोपियों में 30 वर्षीय कविता इस गिरोह की लुटेरी दुल्हन बताई जा रही है। वह भोले-भाले परिवारों को शादी के नाम पर फंसाती थी। वहीं अन्य आरोपी किरण (38), जावेद अली (40), हरिसम उर्फ हरि (36) और अजमुद्दीन (42) भी इस ठगी रैकेट में शामिल थे। पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

