टायर ब्रस्टर से बाइक रोककर लुटेरे पकड़े, 8 घंटे में पुलिस ने सुलझाई लूट की वारदात
श्रीगंगानगर की पूजा कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने 8 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर तीन हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार किया। आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर भाग रहे थे, पुलिस ने साधुवाली के पास भारतमाला रोड पर टायर ब्रस्टर का इस्तेमाल कर गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, धारदार हथियार और चाकू बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी सादुलशहर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
नाकाबंदी के दौरान कॉन्स्टेबल को नजर आए संदिग्ध युवक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को थानाधिकारी देवेंद्र सिंह थाना जवाहरनगर मय स्टाफ साधुवाली क्षेत्र में नाकाबंदी पर मौजूद थे। इसी दौरान घमुडवाली थाने के कॉन्स्टेबल नाजम सिंह ने थानाधिकारी को फोन पर सूचना दी कि वह कॉन्स्टेबल नायब सिंह और कॉन्स्टेबल रामप्रताप के साथ पूजा कॉलोनी लूट के आरोपियों की तलाश में है। तीन संदिग्ध युवक बिना नंबर की काली बाइक पर करणपुर बाईपास तिराहे पर खड़े हैं। पुलिस को देख तीनों युवक तेजी से मिर्जेवाला होते हुए भारतमाला रोड की ओर भागे हैं।
टायर ब्रस्टर मंगवाकर किया पीछा
सूचना पर थानाधिकारी जवाहरनगर ने चौकी साधुवाली से टायर ब्रस्टर मंगवाकर नाकाबंदी शुरू की। कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी, जिस पर तीन युवक सवार थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और स्पीड और बढ़ा दी। आगे खड़े कॉन्स्टेबल हेमराज को पुलिस ने इशारा कर टायर ब्रस्टर बिछाने को कहा। ब्रस्टर से बाइक के टायर पंचर हो गए और तीनों युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को मौके पर ही काबू कर लिया। गिरने से तीनों युवकों के हाथ-पैरों व शरीर पर हल्की चोटें आई हैं।