मिठाई की दुकान पर पिस्तौल के दम पर लूट, 82 हजार की नगदी सहित सोने की अंगूठी लूटी
हनुमानगढ़। भादरा में मंगलवार देर शाम मिठाई की दुकान पर तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकान में मिठाई लेने के बहाने आए थे जिसके बाद हजारों की नगदी और सोने चांदी के कुछ आइटम लेकर फरार हो गए। लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। भादरा पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है। भादरा थाना प्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि देर शाम 9 से 9:30 के बीच पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में स्थित भवानी जोधपुर मिष्ठान्न भंडार पर अज्ञात बदमाश लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमे दुकान के अंदर दो जने पिस्तौल के साथ नजर आए हैं। जिनकी पहचान की जा रही हैं। दुकानदार ने पुलिस को तीन जने लूट में शामिल होना बताया हैं। जिसके बाद पुलिस ने एसपी अरशद अली के निर्देशन में थाना स्तर पर टीमों का गठन कर बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ के प्रयास शुरू किए हैं। थाना प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि जल्द की पुलिस बदमाशों को पकड़ लेगी।