rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

अजमेर हाईवे पर चलती बाइक पर कपल का रोमांस वीडियो वायरल, लड़की ने मुंह छुपाया, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के अजमेर हाईवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही जिला पुलिस हरकत में आ गई है और बाइक की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है वीडियो में:-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल बाइक पर सफर कर रहा था। युवक ने युवती को बाइक की टंकी पर उल्टी दिशा में बैठा रखा था। यह खतरनाक स्टंट न केवल उनकी जान के लिए बल्कि हाईवे पर गुजर रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरा बना हुआ था। इस नजारे को देखकर राहगीर भी नाराज दिखे।

कैसे हुआ वायरल:-

जब यह कपल हाईवे पर स्टंट कर रहा था, तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो रिकॉर्ड होते देख युवती बार-बार अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती रही।

पुलिस की सख्ती:-

वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी हिमांशु जांगीड़ ने अलवर गेट और आदर्श नगर थाना पुलिस को बाइक चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

क्या बोले अधिकारी:-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दिख रही बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अजमेर का है। इसी आधार पर गाड़ी मालिक और चालक की पहचान की जा रही है। कपल के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ कहा कि इस तरह के स्टंट यातायात नियमों का उल्लंघन हैं और सड़क पर दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बनते हैं।