rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर के तत्वावधान में आजाद मण्डल क्लब द्वारा ग्राम पंचायत सामरदा के नर्सरी मैदान में वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

नेहरू युवा केन्द्र खाजूवाला के राकेश कस्वां ने बताया कि फाईनल मैच रॉयल विन क्लब सामरदा एवं नौसेरा रॉयल्स क्लब के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल विन क्लब विजेता रही, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य रहीला बूहड़, मुख्य अतिथि उपसरपंच प्रतिनिधि मुनसब खां, पूर्व उपसरपंच हकनवाज, पूर्व वार्डपंच सबीर खां, फारूक कोहरी एवं क्लब सदस्य राकेश कस्वां ने पुरस्कृत किया।

विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर रहीला ने कहा युवाओं में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना बेहद जरुरी है। युवा खेल के माध्यम से आगे बढ़े। नेहरू युवा केन्द्र संयोजक राकेश कस्वां ने बताया कि युवा खिलाडिय़ों के लिए समय-समय पर नेहरू युवा केन्द्र खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है और करता रहेगा, इसमें युवा आगे आकर देश के भविष्य का निर्माण करें।