RPS अधिकारी ने कार से छात्र को कुचला, हालत गंभीर, RPS गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एपीओ चल रहे पुलिस अधिकारी जब्बरसिंह चारण की लग्जरी कार की टक्कर से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सिर में चोट लगने से डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं।
हादसे के बाद मौके पर छात्रों ने हंगामा किया और आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने जब्बरसिंह को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान देर रात एम्स पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि जब्बरसिंह शराब के नशे में थे। ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट से उन्होंने इनकार कर दिया, जिसके बाद उनका ब्लड सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है।
जानकारी के मुताबिक, जब्बरसिंह शुक्रवार रात रेजिडेंसी रोड से पीली टंकी की ओर कार से जा रहे थे। इसी दौरान न्यू कैंपस हॉस्टल से बाहर निकल रहे छात्र ओमसिंह को टक्कर लग गई। हादसे के बाद हॉस्टल के दर्जनों छात्र मौके पर एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। देर रात कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
गौरतलब है कि जब्बरसिंह पहले भी विवादों में रह चुके हैं। हाल ही में ओसियां थाना क्षेत्र में एनडीपीएस प्रकरण में बरामद सामग्री और एफआईआर में अंतर की शिकायत पर उन्हें एपीओ किया गया था। उस मामले की जांच अभी जारी है।

