RPSC: अगस्त से दिसंबर 2025 तक होंगी 139 परीक्षाएं, 2026 की इन 5 भर्तियों की एग्जाम डेट भी जारी, पढ़े पूरी खबर

RPSC: अगस्त से दिसंबर 2025 तक होंगी 139 परीक्षाएं, 2026 की इन 5 भर्तियों की एग्जाम डेट भी जारी, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। अजमेर, राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर के अनुसार अगस्त से दिसम्बर तक 139 परीक्षाएं होंगी। बता दें कि जनवरी से जुलाई के पहले पखवाड़े तक 20 भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं। तीन परीक्षाएं जुलाई अंत में कराई जाएंगी।

बीते दिसम्बर में राजस्थान लोक सेवा ने 162 परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इसमें जनवरी से दिसम्बर तक की परीक्षाएं शामिल हैं। कैलेंडर के मुताबिक जनवरी से जुलाई के पहले पखवाड़े तक 20 परीक्षाएं कराई गई हैं। अब 29 जुलाई को असिस्टेंट फिशरी डवलपमेंट अधिकारी परीक्षा और ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप परीक्षा सहित 30 जुलाई से 1 अगस्त तक उपाचार्य-सुप्रिटेंडेंट आइटीआइ परीक्षा कराई जानी है।

5 भर्तियों की परीक्षा तिथियां जारी:-

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पांच विभिन्न भर्तियों की परीक्षा तिथियां जारी की हैं। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन अप्रेल से जुलाई 2026 तक किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें

  • सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (1015 पद) परीक्षा-5 अप्रेल
  • पशु चिकित्सा अधिकारी (1100 पद), सहायक कृषि अभियंता (281 पद)- 19 अप्रेल
  • प्राध्यापक एवं कोच (3225 पद)-31 मई से 16 जून
  • वरिष्ठ अध्यापक (6500 पद)-12 से 18 जुलाई

29 और 30 जुलाई को होंगी 3 भर्ती परीक्षाएं:-

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर आगामी 29 और 30 जुलाई 2025 को तीन महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह परीक्षाएं आयोग के पूर्व निर्धारित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित की गई हैं। आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी परीक्षा से तीन दिन पहले अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। 29 जुलाई को दो परीक्षाएं आयोजित होंगी—पहली परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक असिस्टेंट फिशरीज डेवलेपमेंट ऑफिसर पद के लिए होगी। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर तथा असिस्टेंट अप्रेंटिशिप एडवाइजर ग्रेड-II परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 30 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक वाइस प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट आईटीआई पदों से संबंधित परीक्षा आयोजित की जाएगी।