rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

RPSC: राजस्थान में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पशु चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 2025 शुरू की थी। इस भर्ती के तहत कुल 1100 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज यानी 3 सितंबर 2025 है। जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा:-

* न्यूनतम आयु: 20 वर्ष

* अधिकतम आयु: 40 वर्ष (1 जनवरी 2026 को आधार मानकर)

* आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता:-

* पशु विज्ञान और पशुपालन में स्नातक डिग्री या समकक्ष डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।

* हिंदी (देवनागरी लिपि) लिखने का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति की समझ होना जरूरी।

आवेदन शुल्क:-

* सामान्य/अनारक्षित वर्ग: ₹600

* SC/ST/OBC/PwBD एवं अन्य आरक्षित वर्ग: ₹400

आवेदन की प्रक्रिया:-

1. [recruitment.rajasthan.gov.in](http://recruitment.rajasthan.gov.in) पर जाएं।

2. होमपेज पर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।

3. लॉगिन कर फॉर्म भरें।

4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।

5. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

ध्यान दें: आज अंतिम दिन है, इसलिए उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें ताकि अंतिम समय की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।