R.खबर ब्यूरो। राजस्थान लोक सेवा आयोगन (RPSC) ने RAS यानी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को किया गया था।
21539 कैंडिडेट्स हुए सफल:-
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 2 फरवरी को हुई परीक्षा में करीब 3.75 लाख कैंडिडेट्स शामिल थे। हालांकि, परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 6 लाख के करीब बताई गई थी। वहीं सफल उम्मीदवार की संख्या 21539 है। रिजल्ट के साथ परीक्षा का कटऑफ भी जारी कर दिया गया है।