खाजूवाला में दिन दहाड़े आँखे में मिर्ची डालकर 2 लाख की लूट

rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के ग्रामीण क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई है। खाजूवाला चक 12 केवाईडी के पास पीछे से मोटरसाईकिल पर आ रहे युवको ने एक आदमी के आँखों में मिर्ची पाऊडर डालकर उसके पास से 2 लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस थानाधिकारी बलवंत कुमार मे नेतृत्व में मौके पर पहुंची और देर रात्रि तक लूट में शामिल आरोपियों की तलाश की।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 8 केवाईडी निवासी कृष्ण रोकणा बैंक से 2 लाख रुपए निकलवाकर वापस 8 केवाईडी जा रहे थे। 12 केवाईडी के पास पीछे से तीन युवक मोटरसाईकिल पर आए और आँखों में मिर्ची डालकर उनके पास से 2 लाख रुपए लूट कर ले गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसपर पुलिस की टीम थानाधिकारी बलवंत कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और लूटरों की सिनाख्त कर तलाश करने लगी। वहीं इस सम्बन्ध में कई सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले गए। पुलिस की टीम देर रात तक आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।