rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

एसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, वारदात में शामिल दो गिरफ्तार
पकड़ में नहीं आया बेंगलुरु निवासी हत्यारा तांत्रिक

खाजूवाला, तंत्र विद्या से रुपए दोगुने करने के लालच में तीन जिंदगियां शांत हो गई। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना तांत्रिक की पहचान कर ली गई है।

तांत्रिक कर्नाटक के बैंगलुरु का रहने वाला बी. शिवा है जो वारदात के बाद से फरार है। पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिए टीमें लगा रखी है। वहीं बी. शिवा एवं मेड़ता रोड से पकड़े गए रामस्वरूप व मनोज वर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। इस मामले में शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।


पुलिस अधीक्षक सागर ने बताया कि वारदात का मुख्य सरगना तांत्रिक है जो कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला बी. शिवा है। वह रुपए लेकर फरार है। तांत्रिक की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई है। उसका आधार कार्ड नागौर की एक होटल से मिला, जिसमें वह बीकानेर आने से पहले ठहरा था। आरोपी की धरपकड़ के लिए राजस्थान के कई जिलों में पुलिस टीमें भेजी गई है। वहीं एक टीम बेंगलुरु भेज रहे हैं।

तांत्रिक के साथी रामस्वरूप व मनोज वर्मा से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं तीनों मृतकों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रुपए दो गुना करने का झांसा दिया:-
खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के मुताबिक तांत्रिक ने गफार खां, राजेन्द्र पूनिया को रुपए दो गुना करने का झांसा दिया। पहले 50 हजार के लाख और एक लाख के दो लाख रुपए करके लौटाए थे, जिससे यह दोनों लालच के चलते झांसे में आ गए। तांत्रिक बी. शिवा ने जब दोनों को अपने जाल में फंसते देखा तो उसने एक करोड़ की व्यवस्था करने को कहा। तांत्रिक ने कहा कि एक करोड़ के वह 33 करोड़ बनाकर दे देगा। गुरुवार की रात को विशेष संयोग बताया लेकिन गफार व राजेन्द्र से एक करोड़ रुपए की व्यवस्था नहीं हो पाई। दोनों ने मिलकर 50 लाख की व्यवस्था की। आरोपी तांत्रिक बी. शिवा ने सभी को जहरीला हवला खिलाकर हत्या कर दी और 50 लाख लेकर फरार हो गया।

घटनास्थल से मिला तंत्र-मंत्र का सामान:-
पुलिस ने गफार के घर के एक कमरे से तंत्र मंत्र का सामान बरामद किया है। पुलिस को यहां से गुलाब के फूल की पत्तियां, इत्र व अन्य सामान मिला है, जिसे जब्त कर लिया है। कमरे से एक थैला मिला, जिसमें दवाइयां व एक थैली में धतूरा मिला है। एफएसएल टीम ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं। पुलिस को आशंका है कि तांत्रिक ने सभी को हवले में धतूरा व नशीली गोलियां मिलाकर खिलाई थी।

तांत्रिक के खिलाफ तीन की हत्या का मामला दर्ज:-
मृतक गफार के बेटे सलमान की रिपोर्ट पर हत्या व लूट का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता जमीन खरीद फारेख्त का काम करते हैं। इसके चलते अजमेर निवासी शैतानसिंह व विक्रम सिंह से जान-पहचान हो गई। शैतानसिंह व विक्रम सिंह 11 जून को खाजूवाला आए। रुपए दोगुने करने के झांसे में लेकर वारदात कर तांत्रिक फरार हो गया। तांत्रिक दोगुने करने के लिए दिए 50 लाख रुपए के अलावा घर की अलामारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और 13 लाख रुपए भी साथ ले गया।