खाजूवाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खाजूवाला द्वारा प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2021 जगदंबा महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यकर्ता प्रशिक्षण के उद्देश्य को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में प्रथम वर्ष शीतकालीन अवकाश में आयोजित किए जाते हैं, कोरोना काल के चलते पिछले काफी समय से प्रशिक्षण श्रंखला बाधित हुई। स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता व समय परिस्थिति अनुकूलता को देखते हुए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। वही गुरुवार को आचार्य रामचार्य महाराज ने प्रशिक्षणार्थियों को उद्बोधित किया।वर्ग कार्यवाह गोपाल सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में 119 शिक्षार्थी, 29 प्रबंधक, 8 शिक्षकों ने भाग लिया है।

महामारी काल की आवश्यक सावधानियां व नियमों के साथ यह प्रशिक्षण वर्ग खाजूवाला में चल रहा है। सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में शालेय विद्यार्थी, महाविद्यालय विद्यार्थी, व्यवसायी, कर्मचारी व किसान सहित सभी श्रेणी के स्वयं सेवक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहुंचे। प्रशिक्षण वर्ग में तेज सर्दी में प्रात 5:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक की दिनचर्या में शारीरिक, बौद्धिक विकास की जानकारी दी गई।
शारीरिक परिश्रम करते हुए गुण विकास के लिए दंड, नियुद्ध, योगासन, क्षमता खेल के कार्यक्रम व संघ स्थापना डॉक्टर गुरुजी, प्रार्थना, भगवा ध्वज, संघ शाखा में दैनिक कार्य पद्धति, मानचित्र विषयों पर स्वयंसेवको ने चर्चा वार्ता में बौद्धिक के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। यह प्रशिक्षण 31 दिसंबर तक चलेगा। गुरुवार को आचार्य रामचार्य महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। वर्ग कार्यवाह गोपाल सिंह ने प्रतिवेदन व आभार व्यक्त किया। जिला प्रचारक योगेश भारत ने स्वयंसेवकों को उद्बोधन प्रदान किया।