आरटीआई कार्यकर्ता को गाड़ी से उड़ाया, हाथ पैर और पसलियां टूटी लेकिन जान बच गई

R खबर, आरटीआई कार्यकर्ता जो कि झुंझुनूं निवासी है जिन्हें बुधवार रात एक कार ने कुचलने का प्रयास किया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि टक्कर जानबूझकर मारी गई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार बिल्डरों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास का केस दर्ज किया है।
आरटीआई कार्यकर्ता रात 8:30 बजे मोदी रोड पर स्कूटी एक किनारे लगाकर खड़े थे। इस दौरान पीछे से आई एक बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसे देखने के बाद साफ–साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह घटना साजिशन थी। टक्कर के दौरान आरटीआई कार्यकर्ता के हाथ पैर और पसलियों में गहरी चोटें आई है। पीड़ित ने चार बिल्डरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है, उन्होंने बताया कि बिल्डरों के निर्माणाधीन बिल्डिंग को लेकर चल रहे विवाद के कारण उन पर यह हमला किया गया है।
आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि निर्माण कार्य पर कोर्ट द्वारा स्टे लगाया हुआ है। इसके बाद भी वहां कार्य किया जा रहा था। इसे लेकर उन्होंने हाल ही में एक केस भी दर्ज कराया था।