घायल हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद मचा बवाल, भुट्टों के चौराहे पर हुआ पथराव

बीकानेर, मारपीट में घायल हुए हिस्ट्रीशीटर हाकम अली पुत्र मुराद अली भुट्टों की मौत हो गई है। भुट्टों के चौराहे पर घटना को लेकर जाम लग गया है। पुलिस के अनुसार हाकम के पक्ष के लोग पथराव कर रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को नूरसर में सोलर प्लांट को लेकर सरपंच फारुख के भाई व दूसरे पक्ष में विवाद हुआ था। हाकम दूसरे पक्ष की ओर से मौके पर गया था। जिसमें वह घायल हुआ। उसे पीबीएम में भर्ती कराया गया, जहां आज उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हाकम सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था। उल्लेखनीय है कि कल नूरसर में सोलर प्लांट के लिए चल रहे निर्माण कार्य में टे्रक्टर और गाडिय़ां लगाने के विवाद को लेकर दो ठेकेदारों के बीच लम्बे समय से चला आ रहा विवाद कल मारपीट में तब्दील हो गया था। इस दौरान गुट आमने सामने हुए जिसमें 4 जने घायल भी हुए थे। इस दौरान हाकम अली के घायल होने पर पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया गया।