सचिन पायलट की शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात

दिल्ली, राजस्थान की सियासी सुलह के काउंटडाउन को लेकर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को सुबह आईसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

शुक्रवार को सुबह दिल्ली में सोनिया और पायलट की मुलाकात हुई।आज रात ही सचिन पायलट दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना रहे है। इससे पहले सीएम गहलोत ने गुरूवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद गहलोत ने दिया था बयान- ‘मैंने अपना पक्ष रख दिया है आलाकमान के सामने, अब आलाकमान का जो भी होगा फैसला वो मुझे होगा मंजूर’..।

इस बीच पायलट व सोनिया गांधी की मुलाकात से माना जा रहा है कि पायलट की राजस्थान सरकार और कांग्रेस में भूमिका को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।