rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को साहस फाऊण्डेशन द्वारा तीन डस्टबिन व 30 चदर भेंट की गई।
फाऊण्डेशन अध्यक्ष हनीफ नागौरी ने बताया कि साहस फाऊण्डेशन द्वारा समय-समय पर गरीब व असहाय लोगों की मदद की जाती है। वहीं युवाओं को प्रोत्साहित किया जाता है। वहीं सामाजिक कार्यों में भाग लेकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाता है। ऐसे में बुधवार को साहस फाऊण्डेशन के पदाधिकारियों द्वारा खाजूवाला सीएचसी में तीन डस्टबिन व 30 चदर भेंट की गई। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ.अरमचन्द बुनकर, डॉ.कैलाश मौर्य आदि चिकित्सकों ने फाऊण्डेशन के कार्यों की प्रसंशा की। इस मौके पर सचवीर पेंटर, बाबुभाई कठातला, रितेश यादव, ईस्माइल, देवीलाल, राहुल भादाणी, दुर्गेश ओड, जयप्रकाश पाईवाल आदि उपस्थित रहे।