rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, अनूपगढ़ शाखा के केजेडी नहर के 146 आर डी के पास से निकलने वाले साहूवाला माईनर को अज्ञात लोगो नीचे से तोड़ दिया है जिसके कारण केजेडी नहर के अन्तिम छोर के किसानों व बीवाईएम के किसानों में आक्रोश है किसानों ने अपनी पीड़ा के बारे में अधिशासी अभियंता रजनीश चेतन्य को अवगत करवाया।अधिशासी अभियंता ने विभाग के कर्मचारियों अजय, मघाराम, भीखाराम को मौके पर भेजा। अधिशासी अभियंता ने किसानों को माईनर की मरम्मत करने का आश्वासन दिया। जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष सीताराम जाखड़ ने बताया कि साहूवाला माईनर के मोघे के पास से केजेडी नहर को तोड़ा गया है जिसके कारण बीवाईएम माईनर व केजेडी नहर के अन्तिम छोर के किसानों को नुकसान होगा। जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष मालाराम नायक ने बताया कि अन्तिम छोर के किसानों को पहले ही पूरा पानी नहीं मिल रहा है।नहर तोड़ने को असर अन्तिम छोर के किसानों पर पड़ेगा। इस दौरान करणाराम जाखड़, साहबराम मेघवाल, जगदीश पिलानियां, राजूराम मेघवाल आदि किसान उपस्थित रहे।