61वें दिन प्रशासन को दिया ज्ञापन
खाजूवाला, खाजूवाला-छत्तरगढ बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले 61 दिन से धरना-प्रदर्शन गांधीवादी तरीके से चल रहा है तथा सभी की एक ही मांग है कि खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में यथावत रखा जावे। खाजूवाला-छत्तरगढ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी गुरूवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मिले तथाा खाजूवाला-छत्तरगढ को बीकानेर जिले में यथावत रखने का आग्रह किया।
खाजूवाल और छत्तरगढ में चल रहा धरना-प्रदर्शन गुरूवार को 61वें दिन में पहुंचा तथा प्रशासन को ज्ञापन देकर खाजूवाला और छतरगढ को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग की। ज्ञात रहे संघर्ष समिति द्वारा पिछले 61 दिनों से लगातार ज्ञापन देकर अपनी मांग प्रशासन के समक्ष रखी जा रही है। गुरूवार को खाजूवाला-छत्तरगढ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जयपुर राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मुलाकात कर दंतौर उपतहसील को खाजूवाला में तथा खाजूवाला-छत्तरगढ को बीकानेर जिले में यथावत रखने का आग्रह किया। मंत्री को अवगत करवाया गया कि खाजूवाला और छत्तरगढ बीकानेर जिले के मुख्य अंग हैं तथा यहां की संस्कृति बीकानेर से मिलती जुलती है। बीकानेर का नाम पूरी दूनिया में है।
इस अवसर पर व्यपार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सियाग, एडवोकेट भागीरथ मान, पुखराज गोदारा, बीरबल कड़वासरा, नारायण खिलेरी, राजकुमार चौहान, लेखराम धतरवाल, एडवोकेट नानक ज्याणी, मदन ज्याणी, आदूराम आदि लोग मौजूद रहे।