











खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में लगातार बिगड़ी सफाई व्यवस्था, टूटी नालियों की मरम्मत नहीं होने व निराश्रित पशुओं के कारण आए दिन हो रहे हादसों से निजात दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को लोगों पंचायत समिति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही 4 सूत्री मांगों को लेकर आगामी सोमवार तक समाधान नहीं होने पर सोमवार को उग्र धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

वार्ड पंच चुन्नीलाल मोटसरा ने बताया कि ग्राम पंचायत खाजूवाला में निराश्रित पशुओं के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और सफाई कर्मचारियों का समय पर भुगतान नहीं होने के कारण सफाई व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। सड़कों पर कचरे के ढ़ेर लगे हुए हैं। वहीं बहुत से वार्डों में नालियां टूटी पड़ी है तो कहीं पुलिया टूटती जा रही है। जिसके कारण आम राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बारे में ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करवाया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी के द्वारा खाजूवाला मंडी में निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने के आदेश दिए गए। लेकिन उस पर भी आज तक कोई कार्य शुरु नही हुआ। निराश्रित पशुओं के कारण आमजन परेशान है। मंडी के विभिन्न वार्डों में टूटी पुलिया व नालियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। राहगीर व वाहन नालियों में गिर रहे हैं।
खाजूवाला मण्डी के वार्ड नम्बर 16 में बनी पुलिया टूट चुकी है। जिसके बारे में भी सरपंच को अवगत करवाया गया है लेकिन बजट नहीं होने का हवाला देकर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि अपना पल्ला झाड़ रहे है। वहीं नूरिया मदरसा के सामने टूटी हुई पुलिया में शुक्रवार को एक गाड़ी गिर गई। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया। खाजूवाला मण्डी में जगह-जगह नालियां टूटी पड़ी है। पुलिया टूटी पड़ी है। सफाई व्यवस्था मानों ठप सी हो गई है। इस सम्बन्ध में जब भी ग्राम पंचायत को अवगत करवाया जाता है तो पंचायत अक्सर बजट नहीं होने का रोना रो देते है। ऐसे में आम जनता को सिर्फ परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है।

