सरस डेयरी के सचिव की दिनदहाड़े हत्या, मिर्च स्प्रे कर पेट में घोंपा चाकू


rkhabarrkhabar

सरस डेयरी के सचिव की दिनदहाड़े हत्या, मिर्च स्प्रे कर पेट में घोंपा चाकू

अजमेर। एक दिल दहला देने वाली घटना में सरस डेयरी समिति के सचिव किशनलाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। एक युवक ने उनके ऑफिस में घुसकर पहले चेहरे पर मिर्च स्प्रे किया और फिर चाकू से हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में हत्यारे के भागने और किशनलाल के घायल होने की पूरी तस्वीर नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार यह वारदात अजमेर के पास दोराइ गांव में हुई। बता दें, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने किशन को स्थानीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।