थ्रेसर में फंसी चुन्नी, फंदा लगने से मौत, बहन को तड़पता देख भाई बचाने दौड़ा

खेत में काम करने के दौरान एक 17 साल की नाबालिग की चुन्नी थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई। इस पर वह चिल्लाने लगी। बहन को तड़पता देख भाई उसे बचाने भी दौड़ा। मामला जिले के जैतपुर थाने के देवाण गांव में शुक्रवार का है। थ्रेसर में चुन्नी फंसते ही फंदा लग गया और दम घुटने से नाबालिग की मौत हो गई। थाने के ASI मंगल सिंह ने बताया कि रिंकू खेत में थ्रेसर मशीन में मूंग की फसल साफ कर रही थी। इस दौरान फसल थ्रेसर मशीन में डालते समय उसका दुपट्‌टा अंदर चला गया। ऐसे में उसके गले में फंदा लग गया। इधर, रिंकू के चिल्लाने की आवाज सुन उसका बड़ा भाई विक्रम उसे बचाने दौड़ा। फंदा लगने के बाद वह तड़प रही थी। जैसे-तैसे गले से उसका फंदा निकाला और भाद्राजून हॉस्पिटल ले गए।

यहां से उसकी हालात को देखते हुए पाली रेफर किया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई ने बताया कि मृतका के भाई विक्रम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। चार भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर पर थी। उससे बड़ा भाई विक्रम और बहन प्रेम है। मृतका रिंकू से एक छोटा भाई राहुल है। रिंकू के भाई विक्रम ने बताया कि रिंकू ने 9वीं तक की पढ़ाई कर स्कूल हाल ही में छोड़ा था। घटना के वक्त वे भी थ्रेसर मशीन के पास ही थी और दो-तीन जने और भी थे। रिंकू का दुपट्टा फंसते ही उन्होंने भागकर मशीन बंद की दुपट्‌टा बाहर निकाला। इधर, घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।