सरकारी नौकरी: इंडियन ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड, आवेदन की आखरी तारीक 17 मार्च

R खबर, भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की फार्मा सेक्टर की कम्पनी इंडियन ड्रग एण्ड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड, गुरुग्राम ने अपने कॉर्पोरेट ऑफिस व भुवनेश्वर स्थित संयंत्रों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए है।

आवेदन के लिए idplindia.in पर करिअर सेक्शन में दिए गए लिंक या निचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ 17 मार्च 2022 तक नीचे दिए पते पर जमा करवाने है। पर्सनल मैनेजर, आई डी पी एल कॉर्पोरेट ऑफिस, आई डी पी एल कॉम्प्लेक्स, डूडाहेड़ा, ओल्ड दिल्ली–गुड़गांव रोड़, गुरूग्राम (हरियाणा)–122016.