खाजूवाला, सरपंच एसोसिएशन खाजूवाला के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देकर एनएमएमएस माध्यम से नरेगा में रियल टाइम पर श्रमिको की उपस्थित दर्ज करने का विरोध किया है।

सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष व सियासर चौगान सरपंच खलील खान पड़िहार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना मनरेगा जो कि विशेष रुप से अति पिछड़े क्षेत्र में वरदान साबित हो रही है। परंतु केंद्र सरकार इस योजना को खत्म करने के उद्देश्य से नए-नए प्रयोग कर रही है। यह प्रयोग नरेगा श्रमिकों के लिए घातक है, अब सरकार के द्वारा एनएमएमएस माध्यम से नरेगा के रियल टाइम पर श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है। जो कि सही नहीं है क्योंकि अभी तक अधिकांश पंचायतों में इंटरनेट सेवा ना होने के कारण डिजिटल हाजिरी लगाना संभव नहीं है। अगर सरकार ऐसे आदेश लागू करती है तो गरीब श्रमिक को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पहिया रुक जाएगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा तहत हो रहे आधारभूत संरचना के कार्य पूर्ण रूप से रुक जाएंगे। इसलिए सरपंच एसोसिएशन खाजूवाला इस आदेश को वापस लेने की मांग करती है।इस मौके पर दर्जनों सरपंच उपस्थित रहे।