सड़क हादसे में सरपंच की मौत, एक महिला हुई घायल

सड़क हादसे में सरपंच की मौत, एक महिला हुई घायल
श्रीगंगानगर जिले के गांव चूनावढ़ के शनि मंदिर के पास बुधवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में गांव आठ एच बड़ा के सरपंच की मौत हो गई। जिस मोटरसाइकिल से टक्कर हुई है उस पर दंपती सवार था। घायलों को श्रीगंगानगर रैफर किया गया है। मृतक का शव श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव आठ एच बड़ा सरपंच कर्म सिंह बुधवार को किसी काम से चूनावढ़ की तरफ आए थे। वे गांव में शनि मंदिर के पास पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य मोटरसाइकिल पर सवार गांव सात जी की महिला परमजीत घायल हो गई। बाइक महिला का पति कश्मीरीलाल चला रहा था। कश्मीरीलाल को ज्यादा चोट नहीं आई। मौके पर पहुंचे चूनावढ़ थाने के मनोहरलाल खन्ना ने बताया कि हादसे में आठ एच बड़ा के सरपंच कर्मसिंह की मौत हुई है। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दोनों घायलों को श्रीगंगानगर रैफर किया गया है।