खाजूवाला, पंचायत समिति खाजूवाला की ग्राम पंचायत कुण्डल सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश तरड़ को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर सीआई आनंद मिश्रा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन में कार्यवाही की गई है। सीआई मिश्रा ने बताया कि ने बताया कि परिवारदी ने बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत 14 अप्रेल को दर्ज करवाई गई।जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत ग्राम पंचायत कुण्डल के सरपंच प्रतिनिधि द्वारा मांगी जा रही है, इसका सत्यापन होने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने पूरी योजना के साथ जाल बिछाया और तय समय के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत कुण्डल मुख्यालय पर परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत सरपंच प्रतिनिधि ने ली और जैसे ही उसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की भनक सरपंच प्रतिनिधि को लगी तो उस राशि को ग्राम पंचायत के हॉल में फैंक दी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राशि को मौके पर बरामद कर ओमप्रकाश तरड़ गिरफ्तार किया। परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को बताया कि 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग लगातार सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश तरड़ कर मुझे तंग-परेशान कर रहा था और कहा गया कि जब तक राशि नहीं मिलेगी, तब तक तीसरी किस्त नहीं मिलेगी। तंग-परेशान होने पर मुझे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का सहारा लेना पड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि ग्राम पंचायत कुण्डल का सरपंच प्रतिनिधि को रिश्वत की राशि लेते पकड़ा है, ऐसे में जरूरत्त पड़ी तो घर की तलाशी तथा अन्य ठिकाने भी खंगाले जायेंगे, लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है। आरोपी से हिसाब-किताब की पर्चिया भी बरामद हुई है जिसमें लेन-देन का ब्यौरा है, उससे भी बाराकी से देखा और समझा जायेगा कि आखिर ये लेन-देन किसके साथ हुआ है।