ग्राम पंचायतों में विकास कार्य एवं आमजन के कार्यों में आने वाली परेशानियों के समाधान की मांग सरपंचों ने की जिला कलेक्टर से

खाजूवाला, सरपंच एसोसिएशन पंचायत समिति खाजूवाला के अध्यक्ष खलील खां पडि़हार के नेतृत्व में सोमवार को बीकानेर पंचायत समिति, पूगल पंचायत समिति व खाजूवाला पंचायत समिति के सरपंच जिला कलेक्टर से मिले। यहां सरपंचों ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों एवं आमजन के कार्यों के अन्र्तगत आने वाली परेशानियों का समाधान करवाने की मांग ज्ञापन देकर की है। वहीं सरपंचों ने जिला कलेक्टर का बुके देकर स्वागत भी किया।


सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील खां पडि़हार ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों को पर्याप्त मात्रा में कच्चे व पक्के कार्य नहीं मिल रहे है। जिस कारण से आमजन को 100-100 दिनों का रोजगार पंचायतें नहीं दे पा रही है। मनरेगा में डोवटेल के तहत कोई कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे है। ऐसे कार्य ग्राम पंचायतों की मांग पर तुरन्त स्वीकृत किए जावे ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। मनरेगा योजना के तहत करवाये जा रहे पक्के कार्यों का समय पर भुगतान दिलवाया जावे जैसे मिस्त्री, मेट, पानी, सामग्री आदि के भुगतान में बहुत ज्यादा समय लगता है। जिस कारण से गाँवों के विकास कार्य को गति मिल सके।


मनरेगा योजना में सरकार द्वारा रियल टाईम हाजरी सिस्टम किया जा रहा है जो कि प्रासंगिक नहीं है अधिकांश पंचायतों में नेटवर्क की सुविधा का अभाव है। जिस कारण से आमजन को नरेगा के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। इसके साथ-साथ मनरेगा के तहत हो रहे विकास कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए सरपंच संघ व आमजन इस आदेश का भारी विरोध करते है। इसलिए इस आदेश को वापिस लेंवे। खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल काफी समय से बन्द चला आ रहा है। जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों परिवार ऐसे है जो पात्र होते हुए भी वंचित है। इसलिए पोर्टल खुलवाने की मांग की है। पंचायतों को मिलने वाली आर्थिक सहायता एफ.एफ.सी. व एस.एफ.सी. को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जाती है। लेकिन पंचायतों की तीन-तीन किश्तें डयू चल रही है। जिसके कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य प्रभावित हो रहे है। पंचायतों में अधिकांश कार्य ऑनलाईन है। लेकिन कम्प्यूटर ऑपरेटर ना होने के कारण अधिकांश कार्य पंचायतों को बाजार से करवाने पड़ते है। मनरेगा में कच्चे कार्य में अलग-अलग विभागों से जैसे खाला, पटड, सुदृढ़ीकरण, डामर सड़क का बर्म आदि कार्यों की एन.ओ.सी. मांगी जाती है। लेकिन एनओसी मिलने में बहुत ज्यादा समय लगता है। जिस कारण से नरेगा के कार्य समय पर स्वीकृत नहीं हो पाते है।


इस मौके पर खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील खां पडि़हार, बीकानेर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष इमरान शाह, पूगल सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बरकत अली, ओमप्रकाश मेघवाल 7 पीएचएम, राजाराम कस्वां 14 बीडी, सुरेन्द्र सिंवर 17 केवाईडी, सदीक खां बल्लर, खालक खां दंतौर, सदाम भाटी छतरगढ़, मामलाराज आवा, कालू भाटी कालूवाला, शोकत खां बलोच माधोडिग्गी, जीयाराम मेघवाल 2 केएलडी सहित दर्जनों सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे।