rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के अवसर पर  भारतीय स्टेट बैंक बीकानेर ने शनिवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को 1.20 लाख रुपये का चैक दिया।

एसबीआई के उपमहाप्रबंधक ने सुशील कुमार ने बताया कि बैंक प्रारम्भ से ऊंट उत्सव के साथ जुड़ा रहा है। इस बार भी ऊंट उत्सव के दौरान होने वाली मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, ऊंट नृत्य एवं श्रृंगार जैसी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक के रूप में नकद पुरस्कार देने के लिए यह राशि उपलब्ध करवाई गई है।

जिला कलक्टर को यह चैक एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक हरीश राजपाल और मुख्य प्रबंधक एमएमएल पुरोहित ने सौंपा। पुरोहित ने बताया कि एसबीआई द्वारा 6 से 8 मार्च तक कार्यक्रम स्थल पर ग्राहकों को ‘कैमल बैंक’ के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।