खाजूवाला, प्रदेश भर में रविवार से शुरू हुई घर-घर औषधि योजना के तहत खाजूवाला क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों में शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वर्चुअल उद्घाटन के बाद इस कार्यक्रम का आगाज हुआ। वन विभाग कार्यालय में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोइया सहित वन विभाग के अधिकारियों ने पौधा वितरण अभियान के तहत वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोरोना काल के बाद आयुर्वेद द्वारा इम्यूनिटी पावर बढ़ाने को लेकर औषधियों के लाभ को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज घर-घर औषधि योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत 8 अलग-अलग तरह के पौधे घर-घर वितरित किए जाएंगे। जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होंगे रविवार को मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन के बाद खाजूवाला पंचायत समिति की 6 ग्राम पंचायतों को पहले दौर के लिए चुना गया है। 15 अगस्त तक पहले पखवाड़े में वन विभाग औषधि विभाग ग्राम पंचायत कर्मचारी द्वारा घर-घर जाकर औषधि पौधे का वितरण करेंगे।
खाजूवाला क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों में योजना का शुभारंभ
