बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, तेज रफ्तार बोलेरो से हुई थी टक्कर
नागौर के मेड़ता में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस और बोलेरो में टक्कर हो गई। बस पलटी खाते हुए 50 फीट दूर जाकर सीधी हो गई। वहीं बोलेरो सड़क के पास पलट गई। हादसा भूरियासनी-आकोली चौराहे पर सोमवार सुबह 8 बजे हुआ। पांच बच्चों और दोनों वाहनों के ड्राइवर को चोट आई है। घायलों का मेड़ता के निजी अस्पताल में इलाज किया गया। दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मेड़ता सिटी सीआई धर्मेश दायमा ने बताया- मेड़ता की जय राणा स्कूल बस आकेली गांव से 5 बच्चों को लेकर इंदावड़ गांव में जा रही थी। वहीं बोलेरो मेड़ता से खाखड़की की तरफ जा रही थी। इसी दौरान भूरियासनी-आकोली चौराहे पर दोनों वाहन में भीषण टक्कर हो गई। हादसे के समय दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। बस में 5 बच्चे और ड्राइवर सुशील था। वहीं बोलेरो में केवल ड्राइवर था।

