एसयूवी की टक्कर से पलटी स्कूल वैन, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, मच गई चीख-पुकार

कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ। 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास एक प्राइवेट स्कूल की वैन और SUV की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इटावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दर्दनाक हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि SUV पलटकर करीब 20 फीट दूर जा गिरी और स्कूल वैन भी सड़क किनारे पलट गई। वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर दौड़े और खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।