बीकानेर: फैक्ट्रियों में प्रदूषण की जांच के लिए आएंगे साइंटिस्ट, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर: फैक्ट्रियों में प्रदूषण की जांच के लिए आएंगे साइंटिस्ट, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। खारा औद्योगिक क्षेत्र में पीओपी की फैक्ट्रियों से होने वाले वायु प्रदूषण की जांच के लिए एक बार फिर साइंटिस्ट का दल भेजा गया है। यह पांच सदस्यीय दल एक सप्ताह रह कर प्रत्येक फैक्ट्री की जांच करेगा। दरअसल खारा औद्योगिक क्षेत्र में पीआेपी की 125 फैक्ट्रियां हैं, जिनमें से 118 रनिंग में हैं। गांव से सटे मिनरल जोन में 40 में से 21 फैक्ट्रियां रनिंग में हैं। इन फैक्ट्रियों से होने वाले वायु प्रदूषण की जांच के लिए अब चौथी बार दल आया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर से सीनियर साइंटिस्ट ऑफिसर संतोष बसेरिया, दयाराम, महेश मालव के साथ दो कर्मचारी भी हैं। यह दल यह देख रहा है कि प्रदूषण कम करने के लिए फैक्ट्री मालिकों ने किस तरह के उपकरण लगाए हैं और वह कितने प्रभावी हैं। खारा गांव के निवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा है कि पीओपी की फैक्ट्रियों की जांच के नाम पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल लीपापोती करने में लगा हुआ है।