पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के नेतृत्व में हुआ सभा का आयोजन
खाजूवाला, सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को पूगल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल के नेतृत्व में सबसे पहले अंबेडकर भवन में एक सभा आयोजित की गई। इसके बाद मुख्य बाजार से होते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। किसानों को दो बारी पानी नहीं दे रही है। जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी। गेहूं, चना, सरसों, इसबगोल जैसी फसलें प्रभावित होंगी और इसके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी। मेघवाल ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी सरकार को गलत रिपोर्ट देते हैं, जिसके कारण 1 फरवरी से पानी बंद कर दिया गया। इस फैसले के बाद किसानों में भारी गुस्सा है और उनकी सरसों और गेहूं की फसलें नष्ट हो गई हैं। इस पर किसानों ने 12 फरवरी को क्षेत्र के 465 आईडी पर विशाल प्रदर्शन किया था और एसडीएम को ज्ञापन दिया था। गुरुवार को फिर विशाल प्रदर्शन करते हुए पूगल एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।

मेघवाल ने कहा कि यह पहली बार होगा जब किसानों की अरबों रुपये की फसल बर्बाद हो जाएगी और इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी बताया कि 15 फरवरी को खाजूवाला, पूगल, छतरगढ़ में किसान चक्का जाम करेंगे। इसी के साथ ही कृषि कुओं पर बिजली की कम आपूर्ति और अन्य समस्याओं के लिए भी उन्होंने 6 घंटे बिजली देने की मांग तथा पिछली सरकार में स्वीकृत पूगल में 132 केवी जीएसएस को जल्द चालु करने की मांग की। यदि यह समस्याएं हल नहीं हुईं, तो उन्होंने चेतावनी दी कि 15 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जाएगा।

इस मौके पर पूगल प्रधान गौरव चौहान, त्रिलोक भीचर, सरपंच मुरलीधर मोदी, सरपंच नाजू खान, डायरेक्टर भंवरलाल, हाजी शरीफ खान, अब्दुल्ला, पूर्व सरपंच मुमताज खान, शफी खां, सम्मेवाला के करीम खां, बाबूलाल मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि खलाक खान, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश्वर गोदारा, पूर्व सरपंच मुमतार खां, सुग्रीव, जेठाराम मेघवाल, सरपंच मोहम्मद अली, पीसीसी सचिव मकबूल बलोच, राम सिंह आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।