बीएसएफ ग्राउंड में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
खाजूवाला, गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है, ऐसे में जिस भी विभाग की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरी जिम्मेदारी के पालन से किया जाए ताकि गरिमामयी ढंग से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा सके। यह बातें खाजूवाला एसडीएम श्योराम ने कही। वह मंगलवार को नगरपालिका भवन के मिटिंग सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक में संबोधित कर रहे थे। खाजूवाला एसडीएम श्योराम के अनुसार इस बार 26 जनवरी का पर्व बीएसएफ के साथ सामूहिक रूप से बीएसएफ परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा। इसमें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत रहेंगे। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, स्कूली विद्यार्थियों के पीटी-परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इस मिटिंग में खाजूवाला बीडीओं संत कुमार मीणा, 114वीं सीसुब के डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, तहसीलदार हरदीप, नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुमार, सीबीईओ बद्रीराम, पीटीआई लालूराम बिस्सू आदि मौजूद रहे।