कालूवाला में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन

खाजूवाला, जोधपुर जिले में गैस सिलेंडर विस्फोट के मध्य नजर रखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देशन पर कालूवाला गोदारा इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 कालुवाला में बुधवार को सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया। जिसमें इंडियन ऑयल के सेल्स अधिकारी मुकेश कुमार ने गैस सिलेंडर की उपयोगिता रखरखाव आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हमें गैस सिलेंडर से कार्य करते समय जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। कार्य सम्पूर्ण होने पर सेफ्टी गैस टैंक को बन्द कर देना चाहिए।

गैस एजेंसी संचालक जितेंद्र सिंह गोदारा ने कहा कि हमें गैस सिलेंडर लेने से पहले उसके भार, सील को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए। जिस कम्पनी का गैस सिलेंडर है उसी कम्पनी से सिलेंडर भरवाना चाहिए। सिलेंडर के लीकेज होने पर प्राथमिक रूप से बचाव तथा अग्निशमन-यंत्र की अनिवार्यता व सुरक्षा के अन्य मानकों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन पश्चात इंडेन सेल्स एरिया मैनेजर बीकानेर मुकेश कुमार द्वारा जन-जागरूकता वाहन रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य भोमराज नायक, पूर्व सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल, डॉ रवि काला, एएनएम अल्का मीणा, एएनएम सुशीला चौधरी, एलएएस कविता, सलीम खां, दीपू जलन्धरा, सुमन खिलेरी, निर्मला देवी, सुमन देपन, विनोद सहारण, कैलाश पंवार, मंगलाराम, पंचायत बॉडी, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाडी, पशुपालन विभाग, सीएससी वैल्यू व खेल प्रेमी आदि मौजूद रहे।