सीमाजन छात्रावास की प्रवेश परीक्षा 19 जून को

खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति द्वारा संचालित सीमाजन छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 19 जून को प्रात 10:00 बजे सीमाजन छात्रावास में आयोजित की जाएगी।
तहसील मंत्री राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि सीमाजन छात्रावास खाजूवाला में प्रवेश परीक्षा का 19 जून को सुबह 10:00 बजे आयोजन किया जाएगा। सीमा क्षेत्र के विद्यार्थी कक्षा 6,7, 8 में ही प्रवेश ले सकेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर सीमा क्षेत्र के 25 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। छात्रावास में कुल 40 विद्यार्थियों को रखने की व्यवस्था है। प्रवेश परीक्षा में बैठने हेतु आने वाले विद्यार्थी अपने साथ सत्र 2021-22 की उतीर्ण अंकतालिका तथा आधार कार्ड दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर पहुंचे। इसके साथ ही विद्यार्थी के अभिभावक साथ जरूर पहुंचे।