खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला के तत्वाधान में दिनांक मंगलवार को शस्त्र पूजन के कार्यक्रम 2 कालूवाला, 8 केवाईडी, सियासर चौगान व पवननगर (अल्दीन ) में किया गया।
सीमा जन कल्याण समिति राजस्थान व गुजरात के प्रांत संगठन मंत्री नींब सिंह ने (पवननगर) अल्दीन के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सनातन काल से ही नवरात्र के दिवसों में शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का उपयोग ना करने वह जल संरक्षण पर भी अपने विचार रखे।
सीमा जन कल्याण समिति खाजूवाला संपर्क प्रमुख पुरुषोत्तम सारस्वत ने 2 कालूवाला में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में कहा कि एक सशक्त व समृद्ध समाज ही देश को अखंड व उन्नत बना सकता है।
कार्यक्रम में सीमाजन कल्याण समिति के तहसील मंत्री राजेंद्र आचार्य, जिला सह मंत्री बृज लाल चाहर, राजेंद्र बेनीवाल, साहिल कुमार, महावीर प्रसाद, सतपाल गोदारा, बजरंगपुरी, रविंद्र बिश्नोई, अर्जुन सूथार आदि उपस्थित रहे।