rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला की तरफ से उप जिला कलेक्टर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट खाजूवाला मिथिलेश कुमार को शनिवार को सेनटाईजर स्टेण्ड मय सेनटाईजर भेंट किया।
समिति के बृजलाल चाहर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते समिति द्वारा एसडीएम कार्यालय में सेनाटाईजर स्टेंण्ड भेंट किया है। जिससे बिना हाथ लगाये हाथों को सेनेटाईज किया जाएगा साथ ही सीमाजन कल्याण समिति कि पुस्तक साहस व पत्र उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार को सप्रेम भेंट की। इस अवसर पर संगठन के एडवोकेट बृजलाल चाहर, पुरूषोत्तम सारस्वत, जयवीर सिंह, सुभाष बिश्नोई, गणपत बिश्नोई और दलीपसिंह तथा न्यायालय कर्मचारी रमेश जोईया, महावीर ओझा, पवन चौहान, इन्द्रजीत प्रजापत, भैरूसिंह भीे उपस्थित रहे। उपखण्ड अधिकारी ने कार्यालय में बाहर से आने वाले परिवादी और कर्मचारियों को कोविड 19 की सावधानी व नियम कायदे समझाए।