30 लाख रुपए का 800 ग्राम गोल्ड लेकर फरार नौकर

R खबर, सोने का टंच निकालने वाली दुकान से दुकान का नौकर ही 800 ग्राम से ज्यादा सोना लेकर भाग गया। नौकर को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा गया था। उसके बारे में अन्य जानकारी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस को नौकर के भागने का सीसी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस इसी आधार पर उसकी तलाश कर रही है। मामले की जांच कर रही रामगंज थाना पुलिस ने बताया कि केबीजी का रास्ता में दुकान करने वाली अल्का जैन के बेटे दिनेश ने केस दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि कारीगर गौतम पांडे को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा गया था। वह करीब छह से सात साल पहले भी जयपुर में ही काम करता था और उसके बाद मुंबई चला गया था। वहां से कुछ समय पहले वापस लौट आया था। दिनेश ने पुलिस को बताया कि मां को टंच निकालने के लिए कारीगर की जरुरत थी और गौतम लगातार दुकान पर आता था। गौतम के कुछ परिचितों से दिनेश जैन की जान पहचान थी इस कारण उसे काम पर रख लिया गया। कुछ दिन तो गौतम ने सही काम किया लेकिन कल वारदात कर दी।

पुलिस ने बताया कि दिनेश की मां अल्का जैन दुकान से कुछ देर के लिए शीतला माता की पूजा करने के लिए गई थी। इस बीच दुकान के ही एक स्टाफ को गौतम के साथ छोड़ गई थी ताकि वह गौतम का ध्यान रख सके। लेकिन गौतम ने साथी कारीगर का ध्यान दूसरे काम में लगा दिया और उसके बाद चुपचाप वहां रखा हुआ सवा आठ सौ ग्राम सोना ले गया। पुलिस को गौतम के सीसी फुटेज भी सौंपे गए हैं। आठ सौ ग्राम 72 प्रतिशत शुद्ध सोने की कीमत करीब तीस लाख रुपए से भी ज्यादा बताई गई है।