खाजूवाला, 2 मार्च को फागुन मेले की अमावस्या पर लगने वाले मुकाम मेले में सेवा देने के लिए खाजूवाला के जंभेश्वर मंदिर से 21 सदस्यों का सेवक दल रविवार को मुकाम मेले के लिए रवाना हुआ।
जगदीश सिहाग के अध्यक्षता में निज मंदिर में बैठक हुई। बैठक के बाद सेवक दल के तहसील अध्यक्ष विष्णु पूनिया के नेतृत्व में मुकाम मेले के लिए दल बस के द्वारा रवाना हुआ। बीकानेर जिले की नोखा तहसील के मुकाम में 2 मार्च को अमावस्या के दिन मेला भरेगा। जिसमें बिश्नोई समाज के लाखों श्रद्धालु पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश व राजस्थान के अन्य जिलों से पहुंचेंगे। ऐसे में अलग-अलग जगहों से जा रहे सेवक दल इस मुकाम मेले में अपनी सेवाएं देंगे। 1 मार्च को रात्रि में जागरण होगा, 2 मार्च को अमावस्या के दिन मुकाम मेले में बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा।