पीएम मोदी कल सात सड़क परियोजनाएं और रेलवे ट्रैक राष्ट्र को करेंगे समर्पित

पीएम मोदी कल सात सड़क परियोजनाएं और रेलवे ट्रैक राष्ट्र को करेंगे समर्पित
बीकानेर। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बॉर्डर एरिया से जुड़े करीब एक हजार किलोमीटर विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक और सात सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित कर बड़ा संदेश देंगे। देश-प्रदेश की कुल 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देशनोक के पास पलाना में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण भी करेंगे। समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में 3 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। 4850 करोड़ रुपए लागत वाली इन सड़कों से माल और लोगों की आवाजाही सुगम हुई है। राजमार्ग भारत-पाक सीमा तक फैले हुए हैं। जो सुरक्षा बलों के लिए आवाजाही सुगम बनाते हैं।