खाजूवाला, खाजूवाला के शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की मूर्ति के अनावरण को लेकर बुधवार को गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मूर्ति अनावरण सहित तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किये गए। कार्यक्रम को लेकर कमेटी के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई का मूर्ति अनावरण समारोह 20 फरवरी को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय के सामने आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मुक्ति धाम मुकाम पीठाधीश्वर के महंत रामानंद महाराज, सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, डीआईजी बीएसएफ़ सेक्टर मुख्यालय बीकानेर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के प्रधान रामस्वरूप मांझू, मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह झुंझुनूं व 305 मेड रेजिमेंट के अधिकारी गण मौजूद रहेंगे।
शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की मूर्ति का अनावरण होगा 20 फरवरी को
