
खाजूवाला, आदर्श शिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक खाजूवाला में शिशु नगरी बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु वाटिका की 12 क्रियाकलापों को दर्शाया गया।
इस बाल मेले में कलाशाला चित्र, पुस्तकालय प्रदर्शनी, आदर्श घर, चिड़ियाघर, बगीचा, कीड़ांगन, वस्तु संग्रहालय, तरण ताल, विज्ञान प्रयोगशाला इत्यादि का शानदार प्रदर्शन किया गया।
प्रधानाचार्य शंकरलाल राजपुरोहित ने बताया कि इस मेले में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षण व्यवस्था का प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु वाटिका में बालक बालिकाओं कौशल विकास के अनेक कार्यक्रम किए जा सकते हैं। जो बालकों में रचनात्मक कलात्मक सांस्कृतिक तथा धार्मिक कौशल को बढ़ावा देते हैं। इस शिशु वाटिका मेले में किसी ने डॉक्टर बनकर तो किसी ने मास्टर बनाकर कक्षा लगाईं, तो किसी ने दर्जी की दुकान खोलकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस शिशु वाटिका के मेले में लगभग 500 से अधिक अभिभावक पहुंचे। जिन्होंने नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा प्रस्तुत की गई। ग्रामीण अंचल के सजीव प्रदर्शन की झांकियां की सराहना की।

कार्यक्रम की समाप्ति पर अरुणा गुलगुलिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में कुछ नया सीखने की जिज्ञासा बढ़ती है तथा बालक भी समाज की विभिन्न गतिविधियों से अवगत होते हैं। उनमें भी सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है। इस प्रकार का आयोजन नई शिक्षा नीति के अनुरूप है तथा बालकों में भी व्यावसायिक कौशल सीखने की लालसा उत्पन्न होती है।