शिवकुमार व्यास ‘भाईया महाराज’ का निधन

खाजूवाला क्षेत्र में शोक की लहर, पूर्व उप प्रधान एवं सरपंच व्यास थे जननेता
खाजूवाला, खाजूवाला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवकुमार व्यास का बुधवार को बीकानेर में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और हाल ही में कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे। उन्हें किसी वक्त देश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रही दंतौर का दो बार सरपंच निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त था। वे बीकानेर पंचायत समिति के उप प्रधान भी रहे। कृषि उपज मंडी खाजूवाला के भी वे डायरेक्टर रहे। वहीं उनकी पत्नी संतोष देवी व्यास खाजूवाला पंचायत समिति की सदस्या रहीं और उनकी पुत्रवधु राजकुमारी व्यास निवर्तमान जिला परिषद सदस्य हैं। उनके सहयोगी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरफूल सिंह सैनी ने बताया कि वे हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए वफादार रहे। उनके प्रभाव को देखते हुए कई बार उन्हें अन्य राजनीतिक पार्टियों ने अपने दल में शामिल होने के लिए लालच दिए, लेकिन वो हमेशा पार्टी के साथ रहे। खाजूवाला क्षेत्र में वे भाईया महाराज के नाम से विख्यात थे। 3 दशकों तक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले वाले भाईया महाराज के निधन से हर कोई स्तब्ध है। पूरे खाजूवाला क्षेत्र के आम जनमानस में शोक की लहर है। वे विरोधी दलों के लिए भी सम्माननीय रहे। उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक जताया है।